Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू स्टारर बागी 4 इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है. फिल्म अब 5 सितंबर को रिलीज हो चुकी है और इसे रिलीज हुए आठ दिन हो गए. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह एक्शन एंटरटेनर वीकडेज की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर स्लो पड़ गई है. हालांकि फिर भी टाइगर की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया. पोस्ट कोविड दौर में टाइगर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘बागी 4’ बनी पोस्ट कोविड टाइगर श्रॉफ की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी
पोस्ट कोविड दौर में टाइगर श्रॉफ की चार फिल्में सिनेमाघरों में आई हैं, जिनमें बागी 4 दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. भले ही यह अभी हिट का तमगा हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन कलेक्शन की रफ्तार देखते हुए जल्द ही यह पोस्ट कोविड रिलीज फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच सकती है. नीचे टाइगर की इन चार फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जिसके कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं-
| फिल्म का नाम | कलेक्शन |
| बड़े मियां छोटे मियां | 65.96 करोड़ रुपये |
| हीरोपंती 2 | 21.5 करोड़ |
| गणपत | 13.02 करो |
| बागी 4 | 44.55 करोड़ (कमाई अभी जारी है) |
बागी 4 को टक्कर दे रही ये फिल्में
बागी 4 इस समय हॉलीवुड की बड़ी रिलीज द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स से कड़ी टक्कर झेल रही है. बुधवार को इस हॉरर फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल भारत कलेक्शन 63.55 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो बागी 4 से ज्यादा है. इसके अलावा द बंगाल फाइल्स और परम सुंदरी भी बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर कमाई कर रही है. परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य किरदार में हैं.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection: ‘बागी 4’ का 7 दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, टाइगर श्रॉफ की फिल्म को हिट बनने के लिए चाहिए इतने करोड़

