Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर चर्चा बटोर ली है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन वीकेंड पर इसने ठीक-ठाक कमाई की. अब रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे के कलेक्शन सामने आए हैं. जिसके बाद फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की ही टॉप 10 मूवीज में जगह बना लिया है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
पहले चार दिनों का कलेक्शन
- डे 1 (फ्राइडे): 12 करोड़ रुपये
- डे 2 (सैटरडे): 9.25 करोड़ रुपये (12.92% गिरावट)
- डे 3 (संडे): 10 करोड़ रुपये (8.11% उछाल)
- डे 4 (मंडे): 4.25 करोड़ रुपये
कुल चार दिनों का नेट कलेक्शन 35.50 करोड़ रुपये हो गया है.
टाइगर श्रॉफ की टॉप फिल्मों में जगह
भले ही ‘बागी 4’ का मंडे टेस्ट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन इसने टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 (21.5 करोड़) और मुन्ना माइकल (32.88 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 कमाऊ फिल्मों में जगह बना ली है. अब यह फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट (38.57 करोड़) को पछाड़ने के करीब है.
टाइगर श्रॉफ की टॉप 10 फिल्मों का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन
- वॉर – 318.01 करोड़
- बागी 2 – 165.5 करोड़
- बागी 3 – 96.5 करोड़
- बागी – 76.1 करोड़
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 – 70.86 करोड़
- हीरोपंती – 52.7 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां – 48.2 करोड़
- ए फ्लाइंग जट्ट – 38.57 करोड़
- बागी 4 – 35.50 करोड़
- मुन्ना माइकल – 32.88 करोड़
फिल्म की स्टारकास्ट और बजट
‘बागी 4’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर शामि भी फिल्म में नजर आते हैं.

