21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Bads of Bollywood: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशक बने आर्यन खान, विजय वर्मा ने जमकर की तारीफ, बोले– कमाल का शो

The Bads of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर आर्यन को नए निर्देशक के रूप में सराहा. सीरीज में बॉबी देओल और राघव जुयाल जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.

The Bads of Bollywood: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आज यानी गुरुवार, 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस मौके पर अभिनेता विजय वर्मा ने आर्यन की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार नए निर्देशक के रूप में सराहा.

विजय वर्मा का पोस्ट

विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – “हमारे घर में एक शानदार नया निर्देशक है. शानदार शुरुआत के लिए बधाई @aryan बाकी एपिसोड देखने का इंतजार है. कमाल का शो है भाई.”

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बारे में

यह वेब सीरीज एक मजेदार एक्शन-कॉमेडी ड्रामा है, जिसे आर्यन खान ने निर्देशित किया है. इसका निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. सीरीज में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, विजयंत कोहली और रोहित गिल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

विजय वर्मा का वर्कफ्रंट

हाल ही में विजय वर्मा फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए थे, जो अनुजा चौहान के उपन्यास ‘क्लब यू टू डेथ’ पर आधारित थी. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, सारा अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे शामिल थे. अब विजय वर्मा मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ दिखाई देंगे. विभु पुरी निर्देशित इस फिल्म की पृष्ठभूमि पुरानी दिल्ली और पंजाब की हवेलियों पर आधारित है. इसमें विशाल भारद्वाज का संगीत और गुलजार के गीत होंगे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

यह भी पढ़ें: The Bads of Bollywood Review Live: नेपोटिज्म और स्टारकिड कल्चर पर वार करती है आर्यन खान की वेब सीरीज, यहां पढ़ें एपिसोड वाइज रिव्यू

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel