12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्नू कपूर ने Kangana Ranaut के थप्पड़ वाले हादसे पर कही बड़ी बात, कहा “कौन हैं वो”

बॉलीवुड अभिनेता अनु कपूर ने कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ वाले हादसे पर मीडिया से बातचीत करते वक्त कही ये बातें.

अनु कपूर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी है. पहले उन्होंने इस विषय को टालने की कोशिश की और कहा कि वह कंगना को नहीं पहचानते. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि कंगना को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी.

अनु कपूर ने कही ये बात

जब अभिनेता से इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?” इस पर एक मीडिया कर्मचारी ने उन्हें बताया कि कंगना अब मंडी से नवनिर्वाचित सांसद हैं, तो अनु ने कहा, “ओहो वो भी हो गई! अभी तो बहुत शक्तिशाली हो गई हैं.” आगे पूछने पर, अनु ने कहा कि कंगना को उस कांस्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी जिसने उन्हें थप्पड़ मारा, और अगर वह उनकी जगह होते तो ऐसा ही करते.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थी ये घटना

मंडी, हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद, कंगना नई दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की बैठक में शामिल होने जा रही थी. उन्होंने ये आरोप लगाया कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था पार करते समय, सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा. कंगना का दावा था कि ऐसा उनके हालिया खालिस्तान पर दिए गए बयानों के कारण हुआ. इसके बाद कुलविंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इस घटना के बाद, कंगना के साथ लंबे समय से झगड़ा करने वाले कई बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनपर कई तरह के टिप्पणियां दी, कई लोग उनके साथ खड़े हुए तो कई लोगों ने जमकर कंगना के खिलाफ बयानबाजी की है.

Also Read: Sonakshi Sinha Wedding: पहली बार अपने होने वाले दामाद के साथ नजर आए शत्रुघ्न सिन्हा, देखें वीडियो

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel