Haiwaan: अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने खतरनाक रूप को लेकर. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैवान’ के सेट से एक्टर का नया लुक सामने आया है, जिसने फैंस को हैरान और एक्साइटेड दोनों कर दिया है. ब्लैक टी-शर्ट में गुस्से से भरे अक्षय कुमार का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच आइए पूरी डिटेल्स आपको देते हैं.
अक्षय कुमार की ‘हैवान’ का आखिरी शेड्यूल
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “‘हैवान’ का आखिरी शेड्यूल… क्या ही सफर रहा है. इस किरदार ने मुझे कई तरह से इंस्पायर किया, गढ़ा और हैरान किया है. प्रियन सर का हमेशा आभारी रहूंगा- आपके सेट घर जैसे लगते हैं. और सैफ, हंसी और सहजता के लिए शुक्रिया.”
क्यों चुना अक्षय ने ‘हैवान’?
मुंबई में हुए FICCI Frames 2025 इवेंट में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म क्यों साइन की. वह बोले, “मैंने हमेशा हीरो का किरदार निभाया है, लेकिन इस बार कुछ नया करना था. ‘हैवान’ में मेरा किरदार ग्रे शेड्स में है, जो कहानी के अंत में एक सीख छोड़ जाता है.”
हैवान की खासियत
फिल्म ‘हैवान’ 2016 की मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है. इसमें अक्षय कुमार एक विलेन के रोल में नजर आएंगे, जो उनके करियर का एक अलग पहलू दिखाएगा. फिल्म में सैफ अली खान, सैयामी खेर और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह फिल्म अक्षय और सैफ अली खान की जोड़ी को 17 साल बाद फिर से साथ लाएगी. इससे पहले दोनों ‘तशान’ और ‘आरजू’ में साथ नजर आए थे.

