28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshay Kumar: एक साल में 4 फिल्म करने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

Akshay Kumar: हाल ही में अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अब तक अच्छी कमाई कर ली है. इससे पहले उनकी 2 फिल्में भी रिलीज हुई थी, जो दर्शकों के उम्मीदों पर खड़ी नहीं हो पाई. जिस वजह से साल में 4 फिल्मों को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया है. इसी बीच अक्षय ने एक इंटरव्यू में इस बात पर चुप्पी तोड़ी है.

Akshay Kumar: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है, जिसने अब तक 162 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. इस साल अब तक उनकी 3 फिल्में रिलीज हो चुकी है और हर साल 4 से 5 फिल्मों में वह नजर आते है. कभी-कभी कुछ फिल्में हिट होती हैं तो कभी फ्लॉप. बीते कुछ समय में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई. इस कारण से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है. 

अक्षय को काम करने में मजा आता है 

कई फिल्म समीक्षकों ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें साल में इतनी ज्यादा फिल्में नहीं करनी चाहिए. कई लोगों का मानना था कि ज्यादा फिल्मों की वजह से कंटेंट पर असर पड़ रहा है. अब अक्षय कुमार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह क्यों साल में 4 फिल्में करना पसंद करते हैं. अक्षय ने कहा, “लोग मुझसे शिकायत करते हैं कि मैं साल में चार फिल्में करता हूं, लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि ऐसा क्यों न करूं. मैं काम करता हूं क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है. कुछ फिल्में चलती हैं, कुछ नहीं, लेकिन मैं काम करना नहीं छोड़ सकता.”

रोज नई चीजें सीखना चाहते है एक्टर  

अक्षय ने आगे कहा कि जैसे एक आम आदमी रोज ऑफिस जाता है, वैसे ही वो भी हर दिन काम करना चाहते हैं. मैं घर बैठकर ये नहीं सोच सकता कि अब रुक जाऊं. मुझे रोज कुछ नया करना पसंद है. मैं नए डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं और उन कहानियों को सामने लाना चाहता हूं, जो अब तक नहीं दिखाई गई हैं. उनका मानना है कि अलग-अलग फिल्मों में काम करने से उन्हें नयापन महसूस होता है और यह उन्हें संतुष्टि देता है. जब तक उन्हें अच्छा काम मिलता रहेगा, वे लगातार फिल्में करते रहेंगे. यही जुनून उन्हें लगातार एक्टिव बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: South Horror Comedy Movies: ‘द राजा साब’ ही नहीं, अरनमनई से लेकर कंचना तक, इन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

ये भी पढ़ें: Aap Jaisa Koi Movie में फातिमा सना शेख और आर. माधवन की दिखेगी लव स्टोरी, जानें कब और कहां हो रही है रिलीज

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm a Mass Communication student currently interning at Prabhat Khabar, where I cover entertainment news. With a keen interest in films, OTT, and celebrity culture, I strive to bring fresh and engaging stories. Passionate about journalism, I'm learning the craft through real newsroom experience.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel