Ajey The Untold Story Of A Yogi Box Office: अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म को टिकट खिड़की पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसमें अनंत जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया था. फिल्म में परेश रावल भी योगी के गुरु की भूमिका में हैं, जो महंत अवैद्यनाथ से प्रेरित हैं. दूसरे स्टार में दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा, अंकुर ठाकुर, सरवर आहूजा और राजेश खट्टर जैसे स्टार्स शामिल है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की है.
अजेय ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़, इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजेय ने भारत में अब तक 1.57 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 1.82 करोड़ है. इसने अनुराग कश्यप की निशानची के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 1.33 करोड़ की कमाई की है.
Ajey The Untold Story of a Yogi Total Collection- 1.57 करोड़ रुपये
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी के बारे में
यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक युवा लड़के की जर्नी पर आधारित है. जिसने सांसारिक जीवन त्याग दिया और भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक बन गया. यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित है. अनंत जोशी के अलावा, इस फिल्म में परेश रावल, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. बॉक्स ऑफिस पर मूवी की टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा, जॉली एलएलबी 3 और अनुराग कश्यप की निशानची से हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: सुस्त पड़ी बागी 4 की कमाई, 8वें दिन किया महज इतना कलेक्शन

