Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 4: 19 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी. रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी इस राजनीतिक बायोपिक में अनंत जोशी और परेश रावल अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. लेकिन रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल उल्टा रहा. ऐसे में आइए बताते हैं पांचवें दिन का कलेक्शन.
अजेय के चौथे दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन ₹0.14 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹1.19 करोड़ तक पहुंच पाया है. आंकड़े बताते हैं कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही है.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 1- 0.25 करोड़ रुपये
Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2- 0.43 करोड़ रुपये
Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 3- 0.01 करोड़ रुपये
Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 4- 0.14 करोड़ रुपये
Ajey The Untold Story of a Yogi Total Collection- 1.19 करोड़ रुपये
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी शांतनु गुप्ता की किताब “The Monk Who Became Chief Minister” पर आधारित है. कहानी एक साधु से लेकर मुख्यमंत्री तक के सफर को पर्दे पर उतारती है.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी की स्टारकास्ट
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी में अनंत जोशी के साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव, सरवर आहूजा, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकार हैं.

