Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 3: 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी रिलीज हुई थी. फिल्म में अनंत जोशी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं. रवींद्र गौतम की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी, लेकिन ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में सफल नहीं हो पाई. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने बहुत कम नंबर्स से ओपनिंग की. चलिए आपको तीसरे दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का तीसरे दिन का कलेक्शन
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित एक राजनीतिक बायोपिक है. sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में तीसरे दिन 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. नेट कलेक्शन मूवी ने 0.69 करोड़ रुपये कर लिया है. शाम तक फाइनल नंबर्स आ जाएंगे.
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 1- 0.25 करोड़ रुपये
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2- 0.43 करोड़ रुपये
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 3- 0.01 करोड़ रुपये
Ajey The Untold Story of a Yogi Total Collection- 0.69 करोड़ रुपये
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी की स्टारकास्ट
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी में अनंत जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव, सरवर आहूजा, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह और राजेश खट्टर हैं. फिल्म की कहानी शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है. इस बायोपिक में एक साधु से लेकर सार्वजनिक जीवन में कदम रखने वाले व्यक्ति तक के उनके सफर को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: जॉली एलएलबी 3, निशानची या अजेय? दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन बनी हिट और कौन फेल?

