22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: अजय देवगन की ‘De De Pyaar De 2’ दूसरे वीकेंड पर फिसली, कमाई में बड़ा झटका

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: अजय देवगन की ‘De De Pyaar De 2’ ने पहले 8 दिनों में शानदार कमाई की, लेकिन दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर गिरावट आई. यहां देखें अब तक की पूरी कलेक्शन रिपोर्ट.

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर फिल्म De De Pyaar De 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहले सप्ताह की शुरुआत शानदार तरीके से की. पहले 8 दिनों में फिल्म ने अनुमानित 53.35 करोड़ की कमाई की. 9वें दिन फिल्म के कमाई में गिरावट दिखाई दी, ओर इस दिन फिल्म ने 1.14 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन दर्ज किया, जिससे कुल कमाई 54.49 करोड़ हो गई है. ये फिल्म का दूसरा वीकेंड था और कमाई में अचानक से गिरावट नजर आ रही है.

पहले दिन से अब तक का कलेक्शन

दिनभारत नेट कलेक्शन
DAY 1 [पहला शुक्रवार]8.75 करोड़
DAY 2 [पहला शनिवार]12.25 करोड़
DAY 3 [पहला रविवार]13.75 करोड़
DAY 4 [पहला सोमवार]4.25 करोड़
DAY 5 [पहला मंगलवार]5.25 करोड़
DAY 6 [पहला बुधवार]3.5 करोड़
DAY 7 [पहला गुरुवार]3.35 करोड़
पहला सप्ताह कुल51.1 करोड़
दिन 8 [दूसरा शुक्रवार]2.25 करोड़
दिन 9 [दूसरा शनिवार]1.14 करोड़
कुल54.49 करोड़

फिल्म के बारे में

De De Pyaar De 2 का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसे T-Series और Luv Films ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन, इशिता दत्ता, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की केमिस्ट्री दर्शकों को लगातार आकर्षित कर रही है. पहले सप्ताह के कलेक्शन और लगातार दर्शकों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel