20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aamir Khan के घर अचानक क्यों पहुंचे 25 आईपीएस ऑफिसर? टीम ने कर दिया खुलासा

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर एक बड़ी खबर आई थी कि उनके घर 25 आईपीएस ऑफिसर ने दस्तक दी थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी, हालांकि अब उन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है और उनके आने के कारण का खुलासा हो गया है.

Aamir Khan: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कई आईपीएस अधिकारी लग्जरी बस में बैठकर अभिनेता आमिर खान के घर पहुंचते नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. किसी ने कहा कि आमिर किसी बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें पुलिस की मदद चाहिए. तो कुछ लोगों ने ये भी मान लिया कि आमिर की सुरक्षा को लेकर कुछ गंभीर मामला है. लेकिन अब इस मामले खुलासा हो गया है.

क्यों घर आए 25 आईपीएस ऑफिसर?

दरअसल, आमिर खान की टीम के एक सदस्य ने साफ किया है कि ये सभी अधिकारी आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं. ये ट्रेनीज आमिर खान से मिलना चाहते थे और आमिर ने उनका ये अनुरोध खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. आमिर खान ने उन्हें अपने घर बुलाया, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की और बातचीत भी की. आमिर खान का पुलिस अधिकारियों से मिलना कोई नई बात नहीं है. बताया जा रहा है कि फिल्म सरफरोश के बाद से ही कई आईपीएस अफसर आमिर खान के काम और सोच से प्रभावित हुए हैं. 

आईपीएस ट्रेनी से मिलते रहते है आमिर

इसके बाद से अलग-अलग बैच के आईपीएस ट्रेनी समय-समय पर आमिर से मिलने की इच्छा जताते रहे हैं और आमिर भी हमेशा उनके साथ खुलकर मिलते हैं. यह मुलाकात उस समय हुई, जब आमिर खान की कुछ लग्जरी कारों को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी, जिससे उनकी टीम थोड़ी परेशान थी. लेकिन अब जब असली वजह सामने आ गई है, तो सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के दरवाजे पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर, चुप्पी तोड़ने का हो रहा इंतजार

ये भी पढ़ें: Dhanush Birthday: शेफ बनने का सपना छोड़ एक्टिंग में बनाया करियर, रंग-रूप पर उड़ता था मजाक, आज है 150 करोड़ी बंगले के मालिक

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel