10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मराठी फिल्‍म प्रोड्यूसर अतुल तापकीर ने की आत्‍महत्‍या, फेसबुक पर लिखा सुसाइड नोट

मराठी फिल्‍म प्रोड्यूसर अतुल तापकीर ने रविवार को पुणे के एक होटल में सुसाइड कर लिया. आत्‍महत्‍या करने से पहले उन्‍होंने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्‍होंने खुदकुशी की वजह फिल्‍ममेकिंग में हुए नुकसान और पत्‍नी संग चल रहे विवाद को बताया है. मराठी इंडस्ट्री में अतुल तापकीर का एक बहुत बड़ा […]

मराठी फिल्‍म प्रोड्यूसर अतुल तापकीर ने रविवार को पुणे के एक होटल में सुसाइड कर लिया. आत्‍महत्‍या करने से पहले उन्‍होंने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्‍होंने खुदकुशी की वजह फिल्‍ममेकिंग में हुए नुकसान और पत्‍नी संग चल रहे विवाद को बताया है. मराठी इंडस्ट्री में अतुल तापकीर का एक बहुत बड़ा नाम था. मराठी सिनेमा के लोग इस खबर के बाद सदमे में हैं. जिस होटल में अतुल ने आत्‍महत्‍या की उस होटल का नाम ‘द प्रेजिडेंट होटल’ बताया जा रहा है. अतुल ने पहले अपनी पूरी आपबीती फेसबुक पर लिखी और उसके बाद सुसाइड कर लिया.

अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा था कि प्रियंका न सिर्फ उन्‍हें मानसिक प्रताड़ना देती थी बल्कि उन्‍हें बच्‍चों से भी मिलने नहीं देती थी. अतुल ने यह भी लिखा था कि प्रियंका का व्‍यवहार उसके परिवारवालों के साथ भी अच्‍छा नहीं था. बता दें कि मराठी फिल्म ‘ढोलताशे’ के निर्माता रह चुके है और मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक जाना पहचाना नाम है.

प्रियंका ने अतुल को 6 महीने पहले ही घर से निकाल दिया था. अतुल की परेशानी की वजह सिर्फ उनकी पत्‍नी प्रियंका ही नहीं थी बल्कि अतुल पर काफी कर्ज भी था जिसका उल्‍लेख उन्‍होंने अपने सुसाइड नोट में किया है.

अतुल तापकीर ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया है कि किस कदर महिलाएं कानून का गलत फायदा उठाती हैं. अतुल ने जाते जाते सरकार से गुहार लगाई कि वो पुरुषों की भी सुने. फिलहाल पुणे पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें