मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच मनमुटाव की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल हाल ही में कैटरीना ने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है और देखते ही देखते उनके फैंस की संख्या लाखों में पहुंच गई. कैटरीना भी बॉलीवुड के कई हस्तियों को फॉलो कर रही हैं लेकिन दीपिका पादुकोण से उन्होंने दूरी बना रखी है. इसके बाद से ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि रणबीर को लेकर अभी भी दीपिका के साथ कैट की फाइट जारी है. बता दें कि कैटरीना से पहले दीपिका, रणबीर को डेट कर चुकी हैं.
हाल ही में एक कार्यक्रम में दीपिका ने कैटरीना के बारे में कहा,’ ‘राब्ता’ गाने में उनके लुक की कैटरीना कैफ के तारीफ करने से वह अच्छा महसूस कर रही हैं. कैटरीना की कडी मेहनत एवं समर्पण के लिए हमेशा उनकी सराहना की है.’ बता दें कि कैटरीना और रणबीर को भी ब्रेकअप हो चुका है और दोनों अपनी-अपना लाईफ में आगे बढ़ चुके हैं.
कृति सैनन पर भारी पड़ीं दीपिका पादुकोण, ‘राब्ता’ गाने का टीजर रिलीज
दीपिका ने आगे कहा,’मुझे लगता है कि तारीफें हमेशा खास होती हैं, जब वह आपके समकालीन करें, तब वह और बेहतर लगती है. इसके लिए आपका शुक्रिया. मैंने उनकी जिंदगी एवं करियर को लेकर हमेशा उनकी सराहना की है.’
दीपिका ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उनका सफर आसान नहीं रहा है और मैंने हमेशा इस बात को लेकर उनकी सराहना एवं कद्र की है.’