एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में पूरे विश्व में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 41 करोड़, शनिवार को 40.5 करोड़ और रविवार को 46.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने सोमवार को शानदार कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
#Baahubali2 is the new yardstick…
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Nett biz… HINDI… India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2017
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि फिल्म ने 4 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘दंगल’ ने पहले वीकेंड में 107.01 और ‘सुल्तान’ ने 105.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में बाहुबली ने 128 करोड़ रुपये की करके दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
3 दिन में ‘बाहुबली 2’ ने कमाये 450 करोड़
‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में भी बनाया गया है. एक अन्य व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने कहा कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई अभी रुकी नहीं है. यह केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही 200 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड कमाई करने वाली पहली तेलुगू फिल्म बन सकती है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, रमैय्या कृष्णन और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं.
उल्लेखनीय है कि बाहुबली के पहले हिस्से ने जहां 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं बाहुबली 2 के इस क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह 1000 करोड़ की कमाई करके एक नये रिकॉर्ड बनायेगी. गौरतलब है कि इस फिल्म को हर तरफ से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. बताते चलें कि यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.