Dharmendra Birthday: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन हैं. अगर आज वह हमारे बीच होते तो, एक्टर अपना 90वें जन्मदिन मनाते. हालांकि जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही 24 नवंबर को उनका निधन 89 साल की उम्र में हो गया. बॉलीवुड के ही-मैन को याद कर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अब उनके बेटे और एक्टर सनी देओल ने बहुत ही भावुक पोस्ट किया है. उनकी बेटी ईशा देओल भी अपने पिता को याद कर इमोशनल हो गई. उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट अपने पिता के नाम लिखा है.
सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को किया याद
सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनका एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दिग्गज एक्टर का मुस्कुराता चेहरा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा. मिस यू.
ईशा देओल अपने पिता धर्मेंद्र को याद कर हुई भावुक
फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर धर्मेंद्र की तस्वीर ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे पापा को. हमारा वादा, सबसे मजबूत रिश्ता. हम अपनी सभी जिंदगियों में, सभी दुनियाओं में और उससे भी आगे… हम हमेशा साथ हैं पापा. चाहे स्वर्ग हो या धरती. हम एक हैं. अभी के लिए मैंने तुम्हें बहुत प्यार से, सावधानी से और कीमती तरीके से अपने दिल में छिपा लिया है… बहुत गहराई में, ताकि मैं तुम्हें इस पूरी जिंदगी अपने साथ रख सकूं. मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा… आपके वो गर्म और सुरक्षित झप्पियां जो सबसे आरामदायक कंबल जैसा लगता था. आपके नरम लेकिन मजबूत हाथों को पकड़ना जिनमें अनकहे संदेश होते थे और आपकी आवाज जो मेरा नाम लेती थी, उसके बाद लंबी बातें, हंसी और शायरी होती थी.

