25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री भावना पर हमला करने वालों की तलाश में पुलिस ने तेज किए प्रयास

कोच्चि: दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री भावना से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए केरल पुलिस ने आज अपने प्रयास और तेज कर दिये. इस बीच फिल्म जगत और राजनीतिक दलों द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता […]

कोच्चि: दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री भावना से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए केरल पुलिस ने आज अपने प्रयास और तेज कर दिये. इस बीच फिल्म जगत और राजनीतिक दलों द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है.

पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हिस्टरीशीटर पल्सर सनी समेत सभी आरोपियों को पकडने के लिए कार्रवाई जारी है. पल्सर सनी अभिनेता से राजनेता बने मुकेश समेत कई मलयाली फिल्म कलाकारों के ड्राइवर का काम कर चुका है.

उधर, पुलिस ने अभिनेत्री की कार के ड्राइवर मार्टिन को हिरासत में ले लिया है. उस पर इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के साथ कथित तौर पर साजिश में शामिल होने का शक है. अभिनेत्री के साथ बदमाशों ने 17 फरवरी की रात करीब दो घंटे तक बदसलूकी की.

ये बदमाश जबरन अभिनेत्री की कार में घुस गए थे. इस घटना को लेकर काफी आलोचना भी हो रही है. पल्सर सनी ने कथित तौर पर अभिनेत्री पर हमले के लिए कुख्यात ‘कोटेशन गिरोह’ के सदस्यों को अपने साथ जोडा. इस गिरोह ने अभिनेत्री पर उस वक्त हमला किया जब वह एक मलयालम फिल्म की डबिंग के लिए त्रिशूर से कोच्चि जा रही थी.

इस फिल्म में अभिनेत्री अहम भूमिका निभा रही है. ‘कोटेशन गिरोह’ के दो लोगों की गिरफ्तारी की खबर के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘कुछ लोगों’ को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘उचित सत्यापन के बाद ही हम इस घटना में उनकी भूमिका के बारे में कुछ बता पायेंगे.’

इस बीच राजनीतिक दलों और मलयालम फिल्म जगत ने इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. सत्ताधारी माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने इसे एक ‘अलग घटना’ बताया तो विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने वामपंथी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया.

मोहनलाल, सुरेश गोपी, पृथ्वीराज समेत लोकप्रिय मलयाली फिल्म कलाकारों ने इस घटना की निंदा की है. मुंबई में भी बॉलीवुड कलाकारों ने इस घटना की कडे शब्दों में निंदा की. अभिनेता वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने मलयाली अभिनेत्री के उत्पीडन को ‘घिनौना’ बताया.

वरुण ने ट्वीट कर कहा, ‘ये बेहद शर्मनाक है. मैं इससे व्यथित हूं. एक राष्ट्र और समाज के तौर पर हमें इसका जवाब देना होगा.’ वहीं अर्जुन ने ट्वीट पर कहा, ‘हम अपनी महिलाओं को कैसे सुरक्षित रखेंगे??? क्या सरकार में किसी के पास इसका जवाब है? बदलाव कैसे आएगा? कानून से या शिक्षा से?’

इस मामले में शामिल कम से कम छह और आरोपियों की तलाश में कोयंबटूर समेत कई जगहों पर पुलिस टीम भेजी गई हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कल कहा था कि इस घटना में शामिल गिरोह के सदस्यों की पहचान हो गई है और उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें