23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दृश्य काटने के बाद ही दिखाई जा सकती है ‘जॉली एलएलबी 2”: उच्च न्यायालय

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2′ को मामला कोर्ट पहुंच गया है. बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘जॉली एलएलबी 2’ फिल्म को उसके चार विवादास्पद दृश्यों को हटाए जाने के बाद ही दिखाया जा सकता है. फिल्म देखने के बाद न्यायमूर्ति प्रकाश कानाडे और […]

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2′ को मामला कोर्ट पहुंच गया है. बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘जॉली एलएलबी 2’ फिल्म को उसके चार विवादास्पद दृश्यों को हटाए जाने के बाद ही दिखाया जा सकता है.

फिल्म देखने के बाद न्यायमूर्ति प्रकाश कानाडे और दो अन्य की रिपोर्ट देखने के बाद न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और के के सोनावाने की पीठ ने आदेश पारित किया. फिल्‍म में अक्षय कुमार ने वकील का किरदार निभाया है. फिल्‍म में हुमा कुरैशी भी हैं.

अधिवक्ता अजय कुमार वाघमारे ने पीठ के समक्ष याचिका दायर कर मांग की थी कि फिल्म से ‘एलएलबी’ शब्द हटाया जाए और उन दृश्यों को काटा जाए जिनमें वकीलों को गलत नजरिये से पेश किया गया है. फैसले के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) नए सिरे से फिल्म के लिए प्रमाणपत्र जारी करेगा.

वाघमारे ने अपने वकील पंडित अनाराव के जरिये दी गई याचिका में कहा कि फिल्म के ट्रेलर या सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में जो आ रहा है उससे ऐसा लगता है कि फिल्म में भारत की मौजूदा न्यायिक व्यवस्था का ‘मजाक’ उडाने की कोशिश की गई है. उनकी दलील थी कि इससे वकालत कर रहे लोगों की गरिमा को आघात पहुंच सकता है.

फिल्‍म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्‍म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्‍वल है जिसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव मुख्‍य भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें