मुंबई: दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में कई जबर्दस्त स्टंट करती नजर आयेंगी. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह स्टंट करना काफी चुनौतीपूर्ण था. इस फिल्म को लेकर दीपिका खासा उत्साहित भी हैं.
ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान जब दीपिका से उनके प्रशंसकों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सामने आई कठिनाइयों के बारे में कहा, ‘एक्शन दृश्य करना विशेष रुप से कठिन रहा. हर दृश्य को फिल्माने के बाद मेरे शरीर में एक सप्ताह तक दर्द रहता था.’
हालांकि दीपिका को शूटिंग के दौरान कोई चोट नहीं आई. विन डीजल, रुबी रोज, निना डोबरेव, टोनी कॉलेट और सैम्यूल जैकसन जैसे हॉलीवुड सितारों से सजी ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ ‘ट्रिपल एक्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है.
दीपिका फिलहाल अपने सह-कलाकार विन डीजल और निर्देशक डीजे कारसो के साथ भारत में फिल्म का प्रचार करने व्यस्त हैं. कल रात फिल्म का एक विशेष प्रीमियर भी रखा गया था जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. ‘ट्रिपल एक्स’ भारत में 14 जनवरी को रिलीज होगी.