23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी है ”दंगल” की ”धाकड़” कमाई, 200 करोड़ से बस कुछ कदम दूर…

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ की धाकड़ कमाई जारी है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले ही बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत करते हुए 29.78 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्‍म 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने से महज कुछ कदम दूर है. फिल्‍म ने गुरुवार तक 197.53 करोड़ की कमाई […]

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ की धाकड़ कमाई जारी है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले ही बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत करते हुए 29.78 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्‍म 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने से महज कुछ कदम दूर है.

फिल्‍म ने गुरुवार तक 197.53 करोड़ की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को ‘दंगल’ 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो जायेगी. फिल्‍म ने पहले दिन शुक्रवार को 29.78 करोड़, शनिवार को 34.82, रविवार को 42.41, सोमवार को 25.69, मंगलवार को 23.09, बुधवार को 21.46 और गुरुवार को 20.29 कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 197.53 करोड़ की कमाई कर ली है.

‘दंगल’ इस साल की दूसरी सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करनेवाली फिल्‍म बनी है. पहले नंबर पर सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ है जिसने पहले दिन 36.59 करोड़ रुपये की कमाई है. फिल्‍म रेसलिंग पर ही आधारित है. फिल्‍म अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा और आस्‍ट्रेलिया में शानदार कमाई कर रही है.

फिल्‍म एक बायोपिक फिल्‍म है जिसमें आमिर ने हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. फिल्‍म में आमिर के अलावा साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्‍या मल्होत्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सभी किरदारों की एक्टिंग को बेहद पसंद किया जा रहा है. समीक्षकों ने भी ‘दंगल’ को अच्‍छा रिव्‍यू दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें