7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAPPY B”DAY ADIRA: दिल को छू जायेगा रानी मुखर्जी का यह खत, आप भी पढ़ें…

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज ही यानी 9 दिसंबर को मां बनी थी. बेटी आदिरा के पहले जन्‍मदिन पर रानी ने एक प्‍यार भरा खत बेटी के नाम लिखा है. रानी मुखर्जी ने यह खत इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर किया है. आदिरा के बर्थडे पर फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ भी रिलीज की गई है. रानी ने […]

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज ही यानी 9 दिसंबर को मां बनी थी. बेटी आदिरा के पहले जन्‍मदिन पर रानी ने एक प्‍यार भरा खत बेटी के नाम लिखा है. रानी मुखर्जी ने यह खत इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर किया है. आदिरा के बर्थडे पर फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ भी रिलीज की गई है.

रानी ने यह खत यशराज फिल्‍मस के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा,’ मैं अपनी बेटी आदिरा से बहुत प्‍यार करती हूं. मैं उसके बिना रहना तो क्‍या सांस तक नहीं ले सकती. मेरी जिंदगी बदल चुकी है…लेकिन अच्‍छे के लिए. लेकिन एक बच्‍चे का होना डर का अनुभव कराता है. क्‍योंकि आप अचान‍क खुद के लिए जीना छोड़ देती हैं.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ आप अपने बच्‍चे के लिए जीने लगती हैं क्‍योंकि उसने आपको मां बनाया है. मैं रातों को सो नहीं सकती है और मुझे दिन में सोने का मौका नहीं मिलता. मैं सोचती हूं कि क्‍या सभी माएं जो बच्चों को जन्‍म देती है…वे भी सब ऐसी ही परेशानियों से गुजरती है या सिर्फ मैं ही ऐसी हूं ??? सभी मां को सलाम. मैं हमेशा इसके लिए भगवान की आभारी रहूंगी कि उन्‍होंने मुझे आदिरा के रुप में यह आशीर्वाद दिया है.’

रानी ने आगे लिखा,’ मैं नहीं जानती कि जीवन के इस मोड़ पर कोई मुझे समझता है या नहीं लेकिन मैं एक तेज बहाव में बहती चली जा रही हूं. मैं किसी को भी खुद पर बोलने का मौका दे रही हूं, जिनपर मैं रियेक्‍ट नहीं करती, और कभी-कभी करती भी हूं. मैं शांत हो गई हूं, सहनशील और दयालु भी. यह सब अचानक एक दिन रातोंरात हो गया. मैंने महसूस किया कि मैं बदल गई हूं. शायद कुछ अच्‍छे के लिए ही.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मुझे उम्‍मीद है कि मैं आदिरा का पालन-पोषण अच्‍छे से कर पाउंगी. वहीं निडर, बहादुर, होशियार, अनुशासित, निपुण और शिष्‍ट होगी. मैं चाहती हूं कि हर किसी को उसपर गर्व हो. अगर किसी को न भी हो तो मुझे उसपर गर्व हो. मैं उसे प्रोत्‍साहित करुंगी कि वो अपने दिल की बात सुनें, किसी भी बात से परेशान न हो, लाइफ में किसी चीज को लेकर दबाव महसूस न करे. हमेशा बेफिक्र रहे, हमेशा खुश रहे और दिल से मुस्‍कुराते रहे.’

बता दें कि आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ आज रिलीज हो रही है. आदित्‍य और रानी मुखर्जी ने वर्ष 2014 में शादी की थी. ‘बेफिक्रे’ से लंबे समय बाद आदित्‍य निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. उन्‍होंने बेटी के पहले जन्‍मदिन के मौके पर फिल्‍म रिलीज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें