11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितिक-कंगना की कानूनी लड़ाई खत्‍म, जानें क्‍या था पूरा मामला ?

मुंबई: इस साल अभिनेता रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच लड़ाई सुर्खियों पर बनी रही. वहीं अब यह केस खत्‍म हो गया है. जिस ई-मेल आईडी को लेकर दोनों ने एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाये थे और मामले को कोर्ट तक घसीटा था, लेकिन सबूतों के अभाव में इस केस को बंद कर दिया गया […]

मुंबई: इस साल अभिनेता रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच लड़ाई सुर्खियों पर बनी रही. वहीं अब यह केस खत्‍म हो गया है. जिस ई-मेल आईडी को लेकर दोनों ने एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाये थे और मामले को कोर्ट तक घसीटा था, लेकिन सबूतों के अभाव में इस केस को बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने फेक ई-मेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगाया है जो अमेरिका का हैं. वहीं संजय सक्सेना, ज्वॉइंट कमिशनर ऑफ पुलिस का कहना है कि,’ रितिक की मेल आईडी का सर्वर यूएस का है. ऐसे में वह इस मेल आईडी में कुछ भी खोज पाने में असमर्थ है. यह पता लगाना बेहद मुश्किल है कि वास्‍तव में उस मेल आईडी को कौन यूज कर रहा था.’

दरअसल कंगना ने यह दावा किया था कि वो रितिक के साथ रिलेशनशिप में थी और रितिक ने उन्‍हें कई मेल्‍स भी किये थे. हालांकि रितिक ने इसका खंडन किया था और कहा था कि उन्होंने वह ईमेल आईडी नहीं बनायी थी. सबूतों के अभाव में इस केस को बंद कर दिया गया है. कंगना से जुड़े एक सूत्र ने यह भी कहा था कि रितिक, कंगना को प्रपोज करने के लिए पेरिस भी गये थे. एक पार्टी में रितिक ने ही कंगना को अपनी मेल आईडी दी थी.

ऐसे शुरू हुआ था मामला
यह मामला तब शुरू हुआ जब कंगना ने एक इंटरव्‍यू में ‘सिली एक्‍स’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था. दरअसल, इससे पहले खबरें आई थी कि रितिक के कहने पर कंगना को फिल्‍म ‘आशिकी 3’ से निकाला गया है.

वहीं जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा था,’ मुझे अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही है. एक नासमझ भी अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही है? मैं नहीं जानती कि एक्‍स अटेंशन पाने के लिए इस तरह ही पागलों जैसी बातें करते हैं. मेरी तरफ से ये चैप्‍टर खत्‍म हो चुका है, मैं इन बातों की कब्र नहीं खोदना चाहती.’

इसके तुरंत बाद रितिक ने ट्वीट कर कहा था मीडिया जिन महिलाओं के साथ मेरे संबंध का जिक्र कर रहा है, उससे ज्‍यादा संभावना है कि मेरा संबंध पोप के साथ हो.’ अब सवाल यह उठता है कि जब कंगना ने रितिक का नाम तक नहीं लिया फिर भला रितिक को क्‍यों इतना बुरा लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें