मुंबई : रॉक ऑन 2 रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म ने पहले दिन कोई खास कारोबार नहीं किया. फिल्म के कारोबार पर सीधा असर सरकार के फैसले का पड़ा है. युवाओं को आकर्षित करने वाली एक शानदार फिल्म है. इस फिल्म का खासतौर पर युवा काफी दिनों से इतंजार कर रहे थे. फरहान अख्तर ने लंबे समय के बाद अपनी फिल्म रॉक ऑन का सिक्वल बनाया.
फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन लग गया. सरकार के इस फैसले का असर फिल्म पर भी साफ दिखायी दे रहा है. हालांकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिये लोग टिकट बुक करके फिल्म देख रहे हैं लेकिन युवाओं की उतनी भीड़ नहीं जुट रही जितने प्रोड्यूसर ने उम्मीद कर रखी थी.