27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्‍टर हादसा: कन्‍नड़ अभिनेता उदय की लाश मिली

बेंगलुरु : सोमवार को कन्नड़ फिल्म ‘मस्तीगुड़ी’ की शूटिंग के दौरान स्‍टंट करते हुए दो अभिनेताओं के साथ हादसे की दुखद खबर आई थी. इनमें से उदय की डेड बॉडी मिल गई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मैंगलोर की स्‍पेशल स्‍कूबा डाइविंग टीम ने उदय की डेड बॉडी को ढूढ़ निकाला है. वहीं अनिल की […]

बेंगलुरु : सोमवार को कन्नड़ फिल्म ‘मस्तीगुड़ी’ की शूटिंग के दौरान स्‍टंट करते हुए दो अभिनेताओं के साथ हादसे की दुखद खबर आई थी. इनमें से उदय की डेड बॉडी मिल गई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मैंगलोर की स्‍पेशल स्‍कूबा डाइविंग टीम ने उदय की डेड बॉडी को ढूढ़ निकाला है. वहीं अनिल की बॉडी की तलाश जारी है.

दरअसल सोमवार को एक फिल्म के एक दृश्य के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से झील में कूदना था. झील में तीन अभिनेता कूदे लेकिन दो अभिनेताओं का कुछ पता नहीं चला. प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है अभिनेता दूनिया विजय बच गये.

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विजय तैर कर किनारे पहुंच गये लेकिन उदय और अनिल किनारे नहीं पहुंचे. पुलिस पूरे इलाके में बॉडी की तलाश कर रही थी, फिल्म के प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये थे. ना ही अभिनेताओं ने सेफ्टी जैकेट पहने थे और ना ही बचाव के लिए किसी ऐंबुलेंस को बुलाया गया था. एक नांव का इंतजाम किया गया था लेकिन वक्त रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जिन दो अभिनेताओं की मौत हुई वो फिल्म मस्तीगुड़ी में विलेन की भूमिका निभा रहे थे. फिल्म के क्रु मेंबर्स की मानें तो दोनों अच्छे तैराक थे उन्हें भरोसा था कि इसमें किसी तरह का हादसा नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें