तेलगू फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्म बाहुबली से आसमान की बुलंदियों पर पहुंचे प्रभास आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. पभास जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे. उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर मिले हैं लेकिन बाहुबली और अन्य फिल्मों की व्यवस्तता के कारण उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया.
प्रभास ने बाहुबली की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक फिल्म 100 फिल्मों के बराबर है और मुझे बॉलीवुड में काम करने की जल्दबाजी नहीं है. मैं बॉलीवुडफिल्मों में तभी काम करूंगा जब मेरे पास वक्त होगा. प्रभास ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि भविष्य में आप मुझे जरूर बॉलीवुड में देखेंगे लेकिन मुझे जल्दबाजी नहीं है.

