मुंबई : गायक अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवादित बयान को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके गुस्से का शिकार फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप बने हैं. आपको बता दें कि फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर निशाने पर लिया जिसके बाद अभिजीत ने अनुराग को खरी-खोटी सुनाई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले साल दिसंबर में की गई अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए माफी मांगने के लिए कहा था. इसके जवाब में गायक अभिजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते नजर आए.
अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा कि ये हिम्मत ? तुच्छ दुश्मन पाक आर्टिस्ट के लिए तू पीएम मोदी को question करता है, इतने गिर गए? मगर #Indian तुम पाक प्रेमियों को छोड़ेंगे नहीं.’ अपने इस ट्वीट को उन्होंने पीएमओ इंडिया को टैग किया है. अभिजीत भट्टाचार्य ने अनुराग कश्यप, करण जौहर और महेश भट्ट को ट्विटर पर टैग करते हुए ट्वीट किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का गौरव कहा और लिखा कि ऐसे एंटी इंडियन को ठोक देंगे.
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/787723090830786560
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस गद्दारों से निपटने के लिए हम जल्द एक संस्था बनायेंगे. सब नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना पर नहीं छोड़ेगे.
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/787916935392624640
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन को लेकर उठ रही आवाज के बीच अनुराग कश्यप , करण जौहर और महेश भट्ट पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन करते नजर आए. बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने इस भारतीय कलाकारों खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है.