मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी फिल्म ‘डैडी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म गैंगस्टर से राजनीतिज्ञ बने अरुण गवली के जीवन पर आधारित है. अर्जुन रामपाल ने खु ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
43 वर्षीय रामपाल फिल्म के कलाकारों एवं कू्र सदस्यों को धन्यवाद देने सोशल मीडिया पर आए और असीम अहलुवालिया निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभवों को साझा भी किया. अभिनेता ने फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ खींची गई अपनी एक फोटो भी साझा की और इसमें वह फिल्म की रिलीज के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
रामपाल ने लिखा, ‘यह ‘डैडी’ फिल्म की शूटिंग की तस्वीर है. शूटिंग खत्म हो गई है. बहुत बढिया अनुभव हुआ. इस पर एक रचना लिख सकता हूं. मेरे क्रू के सदस्यों, दोस्तों, मुंबई पुलिस, मुंबई शहरवासियों आपका धन्यवाद. गवली परिवार: आपके निकटवर्ती सिनेमाघर में आप से मिलूंगा.’
What a ride!!! What Joy!!!! Thank you #teamdaddy #Daddy it's a wrap. Can't wait to see it now. pic.twitter.com/0yWHXyZMkO
— arjun rampal (@rampalarjun) October 5, 2016
इसके अलावा अर्जुन रामपाल आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में भी नजर आयेंगे. फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, पूरब कोहली, प्राची देसाई और शशांक अरोड़ा भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.