अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ का नया गाना ‘दरखास्त’ रिलीज हो गया है. पिछले काफी दिनों से इस गाने की चर्चा थी क्योंकि इस गाने में अजय पहली बार ऑनस्क्रीन किस देते नजर आ रहे हैं. गाने में अजय और एरिका (ओल्गा का किरदार) के बीच रोमांटिक सीन फिल्माये गये हैं.
यह एक रोमांटिक गाना है. इस गाने को सुनिधि चौहान और अरिजीत सिंह ने गाया है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर मिथून हैं और गाने के बोल सैय्यद कादरी ने लिखे हैं. इस गाने में अजय और एरिका की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है.
दर्शकों के बीच हैरानी का विषय बना हुआ है कि क्यों अजय देवगन ने 25 सालों बाद अपनी किसिंग पॉलिसी क्यों तोड़ी? दरअसल माना जा रहा है कि यह सीन फिल्म की डिमांड थी. इसलिए अजय देवगन के पास इस सीन को करने के अलावा और कोई चारा नहीं था.
सूत्रों की मानें तो अजय देवगन की कभी भी नो किसिंग पॉलिसी नहीं थी. ‘शिवाय’ एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म हैं. इसी कारण फिल्म की डिमांड के अनुसार फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन भी है.