इंटरटेनमेंट डेस्क
आज राजेश खन्ना का पुण्यतिथि है. एक बेहतरीन अभिनेता रह चुके राजेश खन्ना का व्यक्तित्व आखिरी दिनों तक रहस्यमयी बना रहा. अपने फिल्मी करियर के दौरान उनका नाम कई अभिनेत्री से जुड़ा. राजेश खन्ना अपने जमाने के सुपरस्टार थे. युवाओं में उनका गजब का क्रेज था. अभिनय के साथ-साथ उनकी फिल्मों के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए. खासतौर से उनकी फिल्मों में किशोर कुमार के गाने काफी हिट रहे.
जिन अभिनेत्रियों से उनके बेहद करीबी रिश्ते रहे उनमें अंजू महेन्द्रू, डिम्पल कपाड़िया(पत्नी) टीना मुनिम शामिल हैं लेकिन बेहद कम लोगों को मालूम होगा कि राजेश खन्नाका नामअपने जमाने की एक बेहद प्रभावशाली महिला पत्रकार से भी जुड़ा था.लोगों का कहना है किउनकी कामयाबी के पीछे इस महिला पत्रकार का हाथ था.

