मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे जल्द ही इम्तियाज अली की आगामी फिल्म में अनुष्का शर्मा संग रोमांस करते नजर आयेंगे. इससे पहले वर्ष 2008 में वे अनुष्का के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में नजर आये थे.
शाहरुख ने बताया कि,’ यह एक प्रेम कहानी है लेकिन मेरे उम्र को ध्यान में रखते हुये बनायी गयी है. यह युवाओं की प्रेम कहानी नहीं है.’ 50 वर्षीय अभिनेता अगस्त के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.
‘रब ने बना दी जोड़ी’ को दर्शकों को बेहद पसंद किया था. हाल ही में अनुष्का सलमान के साथ ‘सुल्तान’ में काम किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. अब दोबारा शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा.