मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर शादी से पहले पिता बन गये हैं. उन्हें आईवीएफ तकनीक और सेरोगेसी के जरिये उन्हें पिता बनने को सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने अपने बेबी ब्वॉय का नाम लक्ष्य रखा है. हाल ही में लक्ष्य की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वे जितेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं.
पिता बनने के इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हैं. तुषार अभिनेता जितेंद्र के बेटे हैं.
घर में आये इस नन्हे मेहमान को लेकर तुषार का कहना है कि,’ मैं पिता बनकर बेहद उत्साहित हूं. पिछले काफी समय से यह इच्छा मेरे दिमाग पर हावी थी. लक्ष्य ने मेरे जीवन में खुशियां भर दी है. भगवान की कृपा और जसलोक अस्पताल की शानदार मेडिकल टीम के कारण. यह कई ऐसे लोगों के लिए विकल्प है जो सिंगल पेरेंट बनना चाहते हैं.’
वहीं जितेंद्र और शोभा (तुषार की मां) का कहना है कि,’ लक्ष्य के दादा-दादी बनकर हम बेहद खुश हैं. तुषार के फैसले को हम सपोर्ट करते हैं वो एक होनहार बेटे हैं.’ दोनों ने उम्मीद जताई है कि वे भी एक अच्छी पिता बनकर दिखायेंगे. तुषार ऐसे पहले अभिनेता हैं जो शादी के पहले पिता बने हैं.