मैड्रिड : अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभा कर अभिनेत्री प्रियंका चोपडा और कंगना रनौत बॉलीवुड के कारोबार का दस्तूर बदल रही हैं. ‘‘स्लमडॉग मिलियनेयर” की 31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में इस बदलाव का जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत प्रभाव पडेगा. फ्रीडा ने यहां आईफा पुरस्कार से इतर एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बॉलीवुड में काम नहीं करती हूं लेकिन जब भारतीय फिल्मों की बात आती है तब मैं एक दर्शक के रुप में अपनी राय दे सकती हूं.
Advertisement
बॉलीवुड का दस्तूर बदल रही हैं प्रियंका और कंगना: फ्रीडा
मैड्रिड : अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभा कर अभिनेत्री प्रियंका चोपडा और कंगना रनौत बॉलीवुड के कारोबार का दस्तूर बदल रही हैं. ‘‘स्लमडॉग मिलियनेयर” की 31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में इस बदलाव का जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत […]
प्रियंका चोपडा ‘मेरी कॉम’ और कंगना ‘क्वीन’ जैसी फिल्में कर रही हैं, मैं निश्चित रुप से महसूस करती हूं कि यह एक सकारात्मक संकेत है. वे बॉलीवुड का दस्तूर बदल रही हैं. मुझे लगता है कि महिला अभिनेत्रियों को फिल्मों में मुख्य भूमिकाओं में देखना बहुत अच्छा है.”
फ्रीडा ने कहा कि हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों का मुख्य भूमिकाएं निभाना कोई नई बात नहीं है, 1980 के दशक में भी शबाना आजमी और स्मिता पटेल अभिनीत महिला-केंद्रित अच्छी फिल्में बनती थी. अभिनेत्री का कहना है कि अब बॉलीवुड में महिलाओं का मुख्य भूमिकाओ में नजर आना उत्साहजनक है. उन्होंने दर्शकों को इस सकारात्मक बदलाव का जिम्मेदार ठहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement