टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी और राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. डिंपी ने पिछले साल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी थी. डिंपी ने सोशल मीडिया पर यह खबर अपने फैंस के लिए साझा की है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम रिआना रखा है.
कुछ दिनों पहले ही डि़ंपी ने बेबी बंप के साथ एक तस्वीर शेयर की थी उनके साथ रोहित भी थे. डिंपी ने फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा,’ एक साल पहले ही हमदोनों ने एकदूसरे का साथ निभाने का फैसला किया था…विश्वास नहीं होता कैसे समय बीत गया. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ये कल की ही बात हो.’
Our baby girl Reanna decided to come to us early with 100000 hugs 2000000 kisses and million… https://t.co/GokuO7COgH
— Dimpy Ganguly (@iamdimpyganguly) June 25, 2016
पिछले साल ही रोहित ने डिंपी को डायमंड रिंग पहनाकर प्रपोज किया था. डि़ंपी ने इसकी फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बाद में 27 नवंबर 2015 को दोनों ने शादी कर ली थी. शादी की तस्वीरें डिंपी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
डिंपी उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने टीवी शो ‘राहुल दुल्हानियां ले जायेंगे’ के दौरान राहुल महाजन से शादी कर ली थी. दोनों की शादी चली नहीं और पिछले साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.