मुंबई : अभिनेता सलमान खान का विरोध करना गायिका सोना मोहापात्रा को काफी महंगा पड़ा. बलात्कार के संबंध में सलमान खान के बयान के उन्होंने सलमान के खिलाफ ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें सुपरस्टार अभिनेता के प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पडा है. ‘अम्बरसरिया’ की गायिका ने कहा कि सलमान कई मामलों में आरोपी हैं, इसके बावजूद लोग उन्हें सम्मान देते हैं.
सोना ने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं की पिटाई की गई, लोगों को कुचला गया, वन्य जीवों की हत्या की गई और इसके बावजूद वह :सलमान: राष्ट्र के नायक हैं. ‘अनुचित’. भारत ऐसे समर्थकों से भरा पडा हैं.’ सलमान ने एक साक्षात्कार में जब ‘‘सुलतान’ की थकाउ शूट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वयं की तुलना बलात्कार का शिकार हुई महिला से की, जिसके कारण उन्हें चौतरफा आलोचना का शिकार होना पड रहा है.
Women thrashed,people run over,wild life massacred & yet #hero of the nation.'Unfair'.India full of such supporters pic.twitter.com/qrNkBZCWT1
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 21, 2016
40 वर्षीय गायिका के ट्वीट करते ही ‘‘सुलतान’ के अभिनेता के फोलोवरों ने गायिका के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किए. सलमान के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, ‘‘सोना मोहापात्रा, पब्लिसिटी के लिए ट्वीट कर दिया. ‘ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘सोना मोहापात्रा किसी भी मामले पर निर्णय लेने वाली आप कौन होती हैं? क्या आप भारतीय न्याय प्रणाली का हिस्सा हैं? न्यायाधीश को निर्णय लेने दीजिए.’
last 4 who have written in amongst 100 others. Proves the kind of example their 'hero' has set. #PopularCulture pic.twitter.com/MM1Ivh0BiA
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 21, 2016
किससे सीखा ये सब? सलमान भाई या अपने डैडी से?? https://t.co/5ABTNBOdVc
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 21, 2016
इसके जवाब में सोना ने ट्वीट किया, ‘‘भाई के प्रिय चमचों, आपने मुझे किए हर विकृत सोच वाले, घटिया संदेश के जरिए मेरी बात को सही साबित किया है.’
Dear Bhai Chamcha's,
You continue to prove my point with every perverted, sick, cheap message you write to me. HaHa pic.twitter.com/9lZAcydfHs— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 21, 2016