मुंबई : सलमान खान के एक कथित बयान पर विवाद बढ गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाली फिल्म‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था और वह सीधा नहीं चल पाते थे. उनके इस बयान का उन्हीं के फैन्स सोशल मीडिया पर जबर्दस्त विरोध करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया पर सलमान के विरोध में कई ट्वीट किए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं…..
Shreemi Verma ने ट्वीट करके कहा है कि आप एक नेशनल आइकॉन हैं. आपको ऐसी बातें शोभा नहीं देती है.
Here's the link to the interview – https://t.co/0wmDOuZqti Stop saying such things, especially if you're considered a national icon.
— Shreemi Verma (@shreemiverma) June 20, 2016
We are amazing!
We'll outrage on how Salman Khan said he felt like a raped woman post shooting and then we'll say Gayle raped 11 men at once— PythaGauri Theorem (@DramebaazPorgi) June 20, 2016
Nehr-who? ने लिखा कि हम जानते हैं कि हम सलमान के फैन्स हैं लेकिन क्या फीमेल फैन्स उनके इस बयान से सहमत हैं? मेरा इस दुनिया से भरोसा उठ गया है.Dhruv Deshpande ने लिखा है कि सलमान खान अपने शूटिंग शेडयूल को ‘रेप्ड वुमन’ की तरह महूसस करने से कंपेयर कर रहे हैं. क्या यह जोक्स से भी बुरा नहीं है बॉलीवुड?
Salman Khan compared his shooting schedule to what a "raped woman" feels like. Is that worse than Lata-Sachin jokes, Bollywood?
— Dhruv Deshpande (@DhruvDeshpunde) June 20, 2016
https://twitter.com/evangelic_x/status/745155307693694977
जब कम पढ़े लिखे लोगों को जिदंगी में कुछ ज्यादा मिल जाता हैं तो सलमान खान जैसे हरकत करता है जो जेल में रहता खुले में घुम रहा #SalmanMisquoted
— Dilip Kumar Bharti (@dilipkbharti) June 21, 2016
https://twitter.com/BeingKareemKhan/status/745156515250614274