मुंबई : ए आर मुरुगादास निर्देशित ‘अकीरा’ एक एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसमें दबेग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वालीं हैं. फिल्म का पहला पोस्टर आ चुकी है जिसे सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बड़े ही आकर्षक ढंग से इस पोस्टर को जारी किया और लिखा… Lights… Camera… ACTION! #Akira
https://twitter.com/sonakshisinha/status/744896486375194624
पोस्टर में मात्र सोनाक्षी का चेहरा नजर आ रहा है. सोनाक्षी के चेहरे पर दाईं आंख के पास एक चोट का निशान पोस्टर में दिख रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनाक्षी भी इस फिल्म में कई स्टंट करते हुए नजर आएंगी. ए.आर. मुरुगदॉस निर्देशित ‘अकीरा’ को 2 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. मुरुगदॉस ‘अकीरा’ से पहले ‘गजनी’ और ‘हॉलिडे’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.