मुंबई : एक अवार्ड शो में सलमान खान के साथ किये मजाक का अरिजीत अभी तक हर्जाना भर रहे हैं. फिल्म सुलतान के जग घुमिया गाने से अरिजीत को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद सलमान ने अब इस गाने को अपनी आवाज में बीयूट्यूबमें डाला है. उनके ट्वीट से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस गाने के जरिये किसी को संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट किया…एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो…. इस लाइन के साथ उन्होंने गाने का लिंक दिया है और लोगों से कहा कि अब आप मेरी आवाज में ये गाना सुनो. सलमान के इस गाने को उनके प्रशंसक भी खूब पसंद कर रहे हैं.
Ek baar maine commitment kar di Toh… So suno jag…. in my voice . #JagGhoomeyaSalmanVersion . Link: https://t.co/wcjfVFpy0D
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 9, 2016
अरिजीत अभी भी चुका रहे हैं उस छोटे से मजाक की कीमत
एक अवार्ड शो में सलमान ने उनसे पूछा कि सो रहे थे इस पर अरिजीत ने जवाब दिया कि आपने सुला दिया. शायद सलमान को अरिजीत की यही टिप्पणी पसंद नहीं आयी. अवार्ड शो के बाद से ही सलमान ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. फिल्म किक में उन्होंने सलमान के लिए एक गाना गाया. फिल्म से यह गाना हटा दिया गया. सूत्रों की मानें तो सलमान ने ही इस गाने को फिल्म से हटवाया था.
कई बार सलमान से माफी मांग चुके हैं अरिजीत
अरिजीत एक शानदार गायक हैं. उनके कई गानें एक के बाद एक हिट हुए हैं. शायद यही कारण है कि हर एक संगीत निर्देशक उनसे एक गाना जरूर गवाना चाहता है, लेकिन सलमान अपनी शर्तो पर फिल्म करते हैं. फिल्म में लगभग हर एक चीज उनके अनुसार होती है. सुलतान में संगीतकार ने अरिजीत से जग घुमया गाना गवाया. इसकी जानकारी जब सलमान को मिली तो उन्होंने वो गाना हटवा कर राहत फतेह अली खान से यह गाना गवा दिया. अरिजीत को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सलमान को कई मैसेज और फोन किये लेकिन सलमान ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. अंतत: अरिजीत ने फेसबुक पर सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगी लेकिन इसके बाद भी सलमान चुप रहे.
ट्रेलर लांच में ही सलमान ने दिये थे संकेत
सुलतान के ट्रेलर लांच के दौरान जब फिल्म के म्यूजिक पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं इतना कहकर वो चुप हो गये. निर्देशक से बार – बार पूछते रहे बोल दूं. अंतत: उन्होंने इतना कहकर चुप्पी साध ली की आपको जल्द ही पता चल जायेगा. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि सलमान अरिजीत के गाने को फिल्म से हटाने के मामले में ही कुछ कहना चाहते थे.
अब अपनी आावाज में गाने रिलीज करने का क्या मतलब
सलमान को गाने का शौक है. अरिजीत जिस वक्त अवार्ड लेने पहुंचे थे. उस वक्त भी सलमान ने उनसे गाना सिखाने की गुजारिश की थी. अरिजीत ने उन्हें कुछ लाइने गाकर सुनायी थी और सलमान ने उन्हें दोहराया भी था. अब अरिजीत के गाने को फिल्म से हटाकर राहत की आवाज को फिल्म रखना फिर इसी गाने को अपनी आवाज में दर्शकों तक पहुंचाने उनके कमिटमेंट को जाहिर करता है और फिर गाने को शेयर करते वक्त भी उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया है.
भारी पड़ती है सलमान से दुश्मनी
फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान का दबदबा है. सलमान इस वक्त सबसे फेमस है और उनकी एक के बाद एक सभी फिल्में अच्छा व्यापार कर रही हैं. सलमान खान अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं लेकिन वो दुश्मनी भी बहुत ईमानदारी से निभाते हैं. विवेक ओबरॉय से उनकी दुश्मनी एक मिशाल के रूप में पेश की जाती है. विवेक के करियर को नीचे पहुंचाने में सलमान का ही हाथ माना जाता है. ऐसे में अरिजीत सलमान से पंगा लेकर फिल्म इडस्ट्री में कबतक टिक सकते हैं यही कारण है कि अरिजीत सलमान के लिए एक गाना गाना चाहते हैं. अब देखना है कि अरिजीत की ये ख्वाहिश कब पूरी होती है.