13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, किन अभिनेताओं संग काम करने की इच्‍छा रखती हैं श्रद्धा कपूर?

मुंबई : सुपरहिट फिल्‍में ‘आशिकी-2′, ‘हैदर’ और ‘एबीसीडी-2′ में अपनी गायकी का हुनर दिखा चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2′ में सभी पार्श्वगीत वह खुद गायेंगी. साथ ही उन्‍होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो आनेवाले समय में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ […]

मुंबई : सुपरहिट फिल्‍में ‘आशिकी-2′, ‘हैदर’ और ‘एबीसीडी-2′ में अपनी गायकी का हुनर दिखा चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2′ में सभी पार्श्वगीत वह खुद गायेंगी. साथ ही उन्‍होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो आनेवाले समय में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती है.

फिल्‍म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

27 वर्षीया अभिनेत्री कपूर, म्यूजिक ड्रामा फिल्म ‘रॉक ऑन’ के दूसरे संस्करण में शामिल हुई हैं जिसमें अभिनय करेंगे. ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ चैटिंग में श्रद्धा से पूछा गया कि क्या वह ‘रॉक ऑन 2′ में कोई गाना गा रही हैं, इस पर ‘एक विलेन’ स्टार ने कहा, ‘हां, मैं सभी गाने गाउंग.’

इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर कर रहे हैं. इस अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह भावी परियोजनाओं में अभिनेता रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं.

श्रद्धा रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन होंगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि लोगों को बागी पसंद आएगी. हमने इस पर काफी मेहनत की है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें