जानेमाने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की फिटनेस ने सबको हैरान कर दिया है. जिसनें देखा उसे विश्वास नहीं हुआ कि वह वहीं शख्स है जिसे 18 महीने पहले देखा था. दरअसल अनंत ने सिर्फ 18 महीनों में 108 किलोग्राम घटाया है. सलमान खान और महेंद्र सिंह धौनी ने 21 वर्षीय अनंत की तारीफ की है.
खबरों की मानें तो अनंत ने खुद को यह लुक देने के लिए एक दिन में लगभग 5-6 घंटे एक्सरसाइज की और स्पेशल डाइट चार्ट को फॉलो किया. सलमान और धौनी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है. हाल ही में अनंत ने अपना 21वां बर्थडे मनाया था जिसमें कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की थी. जानें उन्होंने कैसे मात्र 18 महीने में 108 किलोग्राम वजन घटाया है.
So happy to see Anant Ambani,lots of respect n sooo happy fr him.Takes a lot of willpower to loose 108kgs in 18mnths pic.twitter.com/Rfd6pgAeEn
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 10, 2016
https://twitter.com/msdhoni/status/719064921699299328
वॉक: उन्होंने रोज कार्डियो पर 21 किलोमीटर वर्कआउट किया.
योग: अनंत ने अपना वजन घटाने के लिए योग का भी सहारा लिया था. रेगुलर योग वजन घटाने में सहायक रहा.
डाइट: अनंत ने अपना वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट को भी फॉलो किया. उन्होंने अपनी फेवरेट चीजों को भी खाने से परहेज किया और शुगरलेस, लो कार्बोहाइड्रेट डाइट को फॉलो किया.