14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करिश्‍मा के उत्‍पीड़न मामले की सुनवाई 8 अप्रैल तक के लिए टली, जानें पूरा मामला ?

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर का वैवाहिक विवाद मामले की सुनवाई 8 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. आज सुप्रीम कोर्ट में बंद कमरे में इसकी सुनवाई हुई. करिश्‍मा ने अपने पति और सास पर दहेज उत्‍पीड़न का मामला दर्ज कराया था. कुछ दिनों पहले ही […]

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर का वैवाहिक विवाद मामले की सुनवाई 8 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. आज सुप्रीम कोर्ट में बंद कमरे में इसकी सुनवाई हुई. करिश्‍मा ने अपने पति और सास पर दहेज उत्‍पीड़न का मामला दर्ज कराया था. कुछ दिनों पहले ही खबरें आ रही थी कि दोनों आपसी सहमति से एकदूसरे से तलाक लेने के लिए राजी हो गये थे लेकिन बाद में करिश्‍मा ने ऐसा करने से मना कर दिया था.

पिछले दिनों करिश्‍मा ने खार पुलिस स्‍टेशन, मुंबई में धारा-498 के तहत संजय कपूर के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का मामला दर्ज कराया है. करिश्‍मा ने अपनी शिकायत में मान‍सिक उत्‍पीड़न का भी जिक्र किया है. इस केस में आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है.

इससे पहले संजय कपूर द्वारा दायर एक याचिका में यह कहा गया है कि करिश्‍मा एक पत्‍नी और बहू की जिम्‍मेदारी निभाने में असफल रही हैं साथ ही उन्‍होंने एक मां की जिम्‍मेदारी को भी अच्‍छी तरह से नहीं निभाया. करिश्‍मा और संजय के दो बच्‍चे (समायरा और कियान) हैं. दोनों बच्‍चों की कस्‍टडी का मुद्दा अभी कोर्ट में ही है. फिलहाल बच्‍चे अभी मां करिश्‍मा कपूर के साथ ही रहते हैं.

वहीं दूसरी ओर करिश्‍मा कपूर के वकील ने क्रांति साठे ने इन सभी अरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि,’ संजय झूठी कहानियां बनाकर बच्‍चों के लिए स्थिति को और मुश्किल बना रहे हैं. इससे बच्‍चों पर बुरा असर पड़ सकता है.’

करिश्‍मा और संजय के दो बच्‍चे (समायरा और कियान) हैं. दोनों बच्‍चों की कस्‍टडी का मुद्दा अभी कोर्ट में ही है. फिलहाल बच्‍चे अभी मां करिश्‍मा कपूर के साथ ही रहते हैं.आपको बता दें कि दोनों की शादी वर्ष 2003 में हुई थी. बड़ी बेटी समायरा वर्ष 2005 में और बेटा कियान वर्ष 2010 में पैदा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें