नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने ‘फितूर’ में फिरदौस के किरदार के लिए निर्देशक अभिषेक कपूर से स्वयं संपर्क किया था क्योंकि वह चार्ल्स डिकंस की ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ की बहुत बडी प्रशंसक हैं और यह फिल्म इसी किताब से प्रेरित है.
इस फिल्म में कश्मीर को पृष्ठभूमि में रखा गया है और कैटरीना इस किताब की नायिका एस्टैला के किरदार में नजर आएंगी. तब्बू ने इसमें सनकी मिस हैविशम का किरदार अदा किया है और आदित्य रॉय कपूर ने अनाथ पिप का किरदार निभाया है.
कपूर ने कहा, ‘इस फिल्म के लिए कास्टिंग शुरु करने से पहले कैटरीना ने मुझसे मुलाकात की. उन्हें पता चला था कि मैं इस किताब पर फिल्म बना रहा हूं और उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में इस किताब को पढा था. वह इसका हिस्सा बनना चाहती थीं. वह इस किरदार के लिए एकदम सही हैं क्योंकि वह काफी खूबसूरत हैं और किरदार की तरह प्रेरणाप्रद भी.’
कपूर ने कहा कि कैटरीना ने कभी भी इस तरह किसी फिल्म के लिए प्रयास नहीं किया था तो यह उनके लिए एक चुनौती भी थी. इसके अलावा तब्बू और आदित्य के साथ यह कैसे संभव होता यह भी बडा दिलचस्प था. खैर यह अनुभव उनके लिए काफी खास रहा. इस फिल्म में अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं और यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है.

