मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कहा कि वह कलाकार के रुप में आमिर खान के कार्य का सम्मान करते हैं लेकिन मानते हैं कि भारत सबसे अधिक सहिष्णु देश है. आमिर ने इससे पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ घटनाओं से उनके मन में शंका पैदा हुई और उनकी पत्नी किरण राव ने यह सुझाव दिया कि उन लोगों को यह देश छोडना पड सकता है.
उनके इस बयान पर भाजपा नेताओं और फिल्म उद्योग से जुडे लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. विवेक ने कहा कि भारत सभी धर्मों और विचारधाराओं का संगम है और उनको भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है.
उन्होंने कहा ‘मेरे मन में अभिनेता आमिर खान और कलाकार के रुप में उनके कार्य को लेकर बहुत अधिक सम्मान का भाव है. व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि भारत दुनिया का सबसे अधिक सहिष्णु देश है और यह हजारों वर्षों से ऐसा रहा है.’
‘इंटीरियर” पत्रिका के नये कवर के अनावरण के मौके पर विवेक ने कहा ‘जब पूरा विश्व एक धर्म बनाम दूसरे धर्म को लेकर लड रहा था उस वक्त हम एकसाथ रहना सीख रहे थे. स्मारक, सांस्कृतिक कलाकृतियां बनाना, चित्रकारी, कविता लेखन और एकसाथ खुशियां मनाना सीख रहे थे.’
‘साथिया’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि विश्व को इस देश ने बहुत कुछ दिया है और वह अंत तक यहीं रहेंगे. जेम्स बांड की हालिया फिल्म ‘स्पेक्टर’ के कुछ दृश्यों को सेंसर बोर्ड द्वारा हटाये जाने पर विवेक ने कहा कि वह सेंसरशिप में विश्वास नहीं रखते.