मुंबई : सोशल मीडिया में छींटाकसी के खिलाफ रुख अख्तियार करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों से अपील की है कि वे दूसरी फिल्मों और कलाकारों के बारे में बुरा-भला कहने से परहेज करें. सोशल मीडिया में शाहरुख और सलमान के प्रशंसकों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलता है.
अब दोनों कलाकारों के बीच कडवाहट खत्म हो गई है, लेकिन प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया में छींटाकसी का दौरा जारी है. शाहरुख ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर आप जो महसूस करते हैं वो बोलते या करते हैं. परंतु मैं अपने लोगों से आग्रह करुंगा कि वे दूसरी फिल्मों और साथी कलाकारों के बारे में बुरा-भला नहीं कहें. यह ठीक नहीं है.’
शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर खासा उत्साहित हैं. रोहित शेट्टी ने अपनी इस फिल्म में सुपरहिट जोड़ी शाहरुख और काजोल को कास्ट किया है. इन दोनों के अलावा फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग विदेशों के कई लोकेशंस पर कर गई है. इसके अलावा शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट को भी लेकर खासा व्यस्त हैं.