अभिनेत्रियों से पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछना उचित नहीं : सैफ अली खान

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के छोटे नवाब अभिनेता सैफ अली खान ने अभिनेत्रियों से पूछे जाने वाले सवालों खासकर उनके निजी जिंदगी से जुडे सवाल पूछे जाने पर बहुत हैरानी जताई है. सैफ ने कहा कि अभिनेत्रियों के व्यक्तिगत जीवन के बारे में जांच पड़ताल करना हैरानी भरा है जिसका उनके निजी जिंदगी पर भी […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के छोटे नवाब अभिनेता सैफ अली खान ने अभिनेत्रियों से पूछे जाने वाले सवालों खासकर उनके निजी जिंदगी से जुडे सवाल पूछे जाने पर बहुत हैरानी जताई है. सैफ ने कहा कि अभिनेत्रियों के व्यक्तिगत जीवन के बारे में जांच पड़ताल करना हैरानी भरा है जिसका उनके निजी जिंदगी पर भी नकारात्मक असर पड सकता है.
सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘लोग अक्सर अकेली रह रही अभिनेत्री से उसकी शादी के बारे में पूछते हैं. मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना से यही सवाल काफी बार पूछते हुए सुना है और अब यही बात मैं कैटरीना कैफ के साथ भी देख रहा हूं. यह बहुत घातक है क्योंकि जब आप बॉलीवुड में काम कर रहे हों तो इसका आपके कॅरियर पर नकारात्मक प्रभाव पड सकता है.’
सैफ का मानना है कि लोगों का उनके निजी जिंदगी पर ध्यान केंद्रित रहता है और कभी कभी तो हीरोइनों के कॅरियर की उपलब्धियों को ज्यादा महत्व भी नहीं दिया जाता. आज ही सैफ और कैटरीना अभिनीत फिल्म ‘फैंटम’ रिलीज हुई है. फिल्म 26/11 हमले पर आधारित है.
सैफ का कहना है कि,’ शादी-ब्याह या अन्य चीजें समय पर ही होती हैं. मुझे लोगों की इस अजीब मानसिकता का पता चला कि लोग हमेशा उनकी शादी के बारे में पूछते रहते हैं कि वे शादी कर रही हैं या नहीं और उसके बाद उनके मां बनने के बारे में पूछते हैं. ऐसा लगता है जैसे कोई भी उनके पेशेवर काम या अपना काम करने को लेकर खुश नहीं है.’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




