बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. फिल्म ने 16 दिनों में लगभग 283.16 करोड़ की कमाई कर डाली है. फिल्म में करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं.
‘धूम 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ की कमाई की थी. ‘बजरंगी भाईजान’ सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली दूसरी फिल्म बन गई है. बॉलीवुड में सबसे जल्दी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होनेवाली फिल्मों में ‘पीके’ और ‘धूम 3’ का नाम दर्ज थ और अब ‘बजरंगी भाईजान’ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है.
‘किक’ के बाद सलमान की यह दूसरी फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. आमिर खान ने भी फिल्म देखने के बाद इसे (बजरंगी भाईजान) सलमान की सबसे बेस्ट फिल्म बताया. वहीं फिल्म की कमाई को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी.