जानेमाने निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही हैं. फिल्म में प्रभास, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म है. 259 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग तीन सालों में पूरी की गई थी. फिल्म के लिए अलग से सेट भी तैयार किया गया था. फिल्म में जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. जानें फिल्म ने अभी तक कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं….
1. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली थी और दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया था.
2. यह फिल्म टॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है.
3. फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
4. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई थी और सभी भाषाओं ने अच्छी कमाई की है.
5. फिल्म ने 9 दिनों में 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया था.
6. फिल्म ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘एंथिरन’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘एंथिरन’ ने 290 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था.
7. ‘बाहुबली’ 9 दिनों में 300 करोड़ की कमाई करनेवाली यह पहली फिल्म बन गई है.
8. फिल्म ने 50,000 वर्ग फुट से अधिक का सबसे बडा पोस्टर बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड दिया है.