एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म मिस्टर चालू जिसका निर्देशन रीमा कागती कर रही है, इस फिल्म में अब भी स्टार्स के आने और जाने का सिलसिला जारी है. पहले इस फिल्म का हिस्सा कंगना और सैफ अली खान थे. बाद में कंगना ने फिल्म छोड़ी तो फिल्म में प्रियंका और फवाद खान को शामिल किया गया.
अब फिर से खबर है कि प्रियंका यह फिल्म छोड़ रही हैं. चूंकि उनकी फिल्म गंगाजल 2 और क्वाटिनो में वे बेहद व्यस्त हैं. और खबर है कि फिल्म के मेकर्स दोबारा कंगना को अप्रोच कर रहे हैं और उन्हें इस फिल्म में वापिस लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. अब देखना यह है कि अंतत: फिल्म का हिस्सा कौन कौन से कलाकार बने रहते हैं.