बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत और ‘दबंग’ सलमान खान एक साथ अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आ सकते हैं. खबरें आ रही है कि कंगना को इस फिल्म के लिये अप्रोच किया गया है लेकिन कंगना ने अभी कोई सहमति नहीं जताई है. अगर कंगना हामी भरती है तो दोनों पहली बार एकसाथ इस फिल्म में नजर आयेंगे.
दो राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुकी अभिनेत्री बॉलीवुड की सफल अभिनेित्रयों में से एक मानी जाती है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इससे पहले वे फिल्म ‘क्वीन’ के लिए दर्शकों से काफी तारीफ बटोर चुकी है. ऐसे में कई बड़े डायरेक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं.
कंगना जल्द ही विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ‘रंगून’ में नजर आनेवाली है. फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. हाल ही विशाल के फिल्म ‘हैदर’ ने कई पुरस्कार अपने नाम किये थे. फिल्म में शाहिद कपूर ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी.
सलमान का दबदबा तो पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर है और कंगना इस ओर बढ़ रही है. दोनों की एकसाथ पर्दे पर दर्शक भी देखना चाहेंगे. सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. इसके अलावा वे एक और फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की भी शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद सलमान शायद ‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कंगना, सलमान के साथ काम करने के लिए हामी भरती है नहीं.