14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कान्‍स” फिल्‍मोत्‍सव में शामिल होना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण 68वें कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में शामिल होना चाहती हैं. दीपिका इससे पहले एक ब्रांड के प्रतिनिधि के रूप में इस फिल्‍मोत्‍सव में हिस्‍सा ले चुकी हैं. हाल ही में दीपिका अभिनीत फिल्‍म ‘पीकू’ रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है. कान्‍स में शामिल होने का लेकर […]

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण 68वें कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में शामिल होना चाहती हैं. दीपिका इससे पहले एक ब्रांड के प्रतिनिधि के रूप में इस फिल्‍मोत्‍सव में हिस्‍सा ले चुकी हैं. हाल ही में दीपिका अभिनीत फिल्‍म ‘पीकू’ रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है.

कान्‍स में शामिल होने का लेकर दीपिका ने कहा कि,’ कान्‍स में शामिल होने के लिए मेरे पास कोई कारण तो नहीं है लेकिन मैं इस समारोह में शामिल होना चाहूंगी. कुछ सालों पहले एक ब्रैंड के सिलसिले में मैं इस समारोह में शामिल हुई थी.’

दीपिका ने आगे कहा कि,’ कान्‍स में शामिल हो रही भारतीय अभिनेत्रियों पर मुझे बेहद नाज है. यह एक बहुत बड़ा मंच है और मुझे कैटरीना कैफ, सोनम कपूर और ऐश्‍वर्या राय पर गर्व है.’ आपको बता दें कि ये तीनों अभिनेत्रियां सौंदर्य प्रसाधन लोरियल पेरिस की प्रतिनिधि के रूप में कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव में मौजूद हैं.

दीपिका जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में दीपिका, पेशवा बाजीराव की दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी के किरदार में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें