अभिनेता विवेक ओबेराय अब एक बेटी के पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी प्रियंका ने आज बंगलौर के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. इस नए मेहमान के आने से विवेक बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि अब हमारा परिवार पूरा हो गया.
बेटियां बहुत खास होती है इसलिए प्रियंका और मैं बहुत खुश हैं कि भगवान ने हमारी घर में भी एक प्यारी सी बेटी भेज दी है. मां बेटी दोनों स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि विवेक एक बेटे के पिता पहले से ही हैं. उनका बेटा विवान वीर दो साल का है.