बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कंगना रनाउत की आगामी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘बन्नो तेरा स्वेटर…’ रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कंगना के अलावा आर.माधवन और जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में कंगना डबल रोल में नजर आ रही है.
इस गाने में कंगना के हरियाणवी लुक वाले किरदार दत्तो को दिखाया गया है. वहीं कंगना का एक और किरदार कुसुम की हल्की झलकियां गाने में नजर आयेंगी. इस गाने को बृजेश और स्वाति शर्मा ने गाया है. तनिष्क और वायू ने इस गाने को संगीत से सजाया है.
इस गाने में आप कंगना को अजब डांस स्टेप्स करते देखेंगे. कंगना के डांस को देखकर दर्शकों को हंसी आ सकती है. वे ब्वायकट लुक में हैं और उनके डांस स्टेप्स भी अलग हटके हैं. यह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की सीक्वल है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी.